युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को सूरौठ पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार


युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को सूरौठ पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार

सूरौठ। थाना क्षेत्र के गांव पाली में 28 मई को युवक अजय पाल जाट की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि पुलिस दल ने जोधपुर पहुंच कर युवक की हत्या के आरोपी धर्मेंद्र जाट एवं हरेंद्र उर्फ पिलुआ जाट को दबोच लिया है। आरोपी धर्मेंद्र एवं हरेंद्र दोनों सगे भाई हैं। थानाधिकारी जोशी ने बताया कि 28 मई को गांव पाली में युवक अजय पाल जाट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई आशाराम जाट निवासी पाली ने वही के रमेश, लक्ष्मण, महेश, विश्वेंद्र, वरुण, धर्मेंद्र, हरेंद्र जाट सहित कई जनों के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने हत्या के आरोपियों की जयपुर, हिंडौन, बयाना, भरतपुर, करौली, जोधपुर, आगरा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित कई स्थानों पर तलाश की थी। पुलिस को साइबर सेल की तकनीकी सहायता एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर जानकारी मिली कि दो आरोपी जोधपुर में छिपे हुए हैं। इस पर आरपीएस अधिकारी अशोक जोशी के निर्देशन में एसआई प्रहलाद सिंह, जय सिंह, कॉन्स्टेबल रामसहाय, अमीर सिंह, रघुवीर सिंह जोधपुर के लिए रवाना हुए तथा आरोपी धर्मेंद्र जाट एवं हरेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में तीन आरोपी रमेश, महेश व लक्ष्मण जाट को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now