सूरौठ की छात्रा रेखा सैनी ने जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा की मैरिट में अर्जित किया स्थान, एसपी ने किया सम्मानित


सूरौठ। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर करौली जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से आयोजित की गई जिला स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगी परीक्षा में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की छात्रा रेखा सैनी ने जिले की वरीयता सूची में आठवां स्थान अर्जित किया है। मेरिट में आने पर करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने छात्रा रेखा सैनी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार सामग्री भेंट कर सम्मानित किया है। सूरौठ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता महेश सैनी ने बताया कि उनके छोटे भाई बृजमोहन सैनी की पुत्री रेखा सैनी ने जिला मुख्यालय पर लिखित रूप में आयोजित हुई प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया था। 11वीं कक्षा में अध्यनरत छात्रा रेखा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी विद्यालय को टॉप किया था। प्रतिभाशाली छात्रा रेखा के पिता बृजमोहन सैनी टेंपो चालक है।


यह भी पढ़ें :  संजय कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया मकर सक्रांति महोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now