समाज सेवा के क्षेत्र में सुरेश गुप्ता का सम्मान

Support us By Sharing

सीएम भूपेंद्र भाई पटेल ने किया सम्मान, छौकरवाड़ा कला के हैं मूल निवास

पीडी शर्मा/भरतपुर के गांव छौकरवाडा कला के मूल निवासी तथा। किरन ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र गुप्ता के भाई सुरेश गुप्ता का समाज सेवा के क्षेत्र में गुजरात और राजस्थान सहित अन्य राज्यो में उल्लेखनीय कार्य करने पर गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने सम्मान करते हुए प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किए। मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने कहा कि देश व समाज की सेवा करने में अग्रवाल बन्धु भाई हमेशा अग्रणी रहे है। जिन्होने देश में जब भी कोई आपदा आई और समाज के लोगों पर संकट आया, तो अग्र बन्धुओ ने आर्थिक मदद की साथ ही सर्व समाज के लोगों को शिक्षा,पेयजल,चिकित्सा,रोजगार,कृषि आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य भी कराए। सीएम पटेल ने कहा कि राजस्थान राज्य की धरती पर भामाशाह,समाजसेवी, वीर योद्धा आदि का जन्म हुआ व यहां जन्मे अग्रवाल समाज के लोगों ने देश व विदेश में व्यापार स्थापित कर सर्व समाज के लोगों को रोजगार दिए। भरतपुर जिले के गांव छौकरवाडा कला के मूल निवासी रमेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता,महेश गुप्ता ने गुजरात में आए भूकम्प एव कोरोना काल सहित अन्य आपदा में प्रशासन व पीड़ित परिवार आदि की मदद की।

उन्होंने कहा कि किरन समूह के सदस्य ,समाजसेवी सुरेश गुप्ता ने कच्छ जिले के गांधीधाम में स्वयं सहित अग्रवाल समाज के द्वारा शिक्षा,चिकित्सा,रोजगार,पेयजल आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए। सम्मान प्राप्त करता सुरेश गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं लेकिन मेरे अग्रवाल समाज , साथ काम करने वाले समाजसेवी
भामाशाह व समाजसेवी संगठनो आदि का है। साथ ही देश, समाज सेवा की प्रेरणा देने वाले मेरे भाई रमेश गुप्ता व परिवार सहित मित्रो और मेरा मार्गदर्शन करनेवाले संत समाज,बुजुर्ग,युवा,महिला , साथी कार्यकर्ताओ का है। इन सभी की प्रेरणा और सहकार से यह संभव हुआ है।जिन्होंने मुझे इस मंजिल तक पहुंचने मे सहायता की है एव गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री पटेल के हाथों से सम्मान प्राप्त हुआ।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!