आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की की मांग
सूरौठ। जोगी समाज के लोगों ने अंत्येष्टि स्थल में समाधि की तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को सूरौठ थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोप लगाया कि गांव ढिंढोरा में जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थल में वही के कुछ लोगों ने एक समाधि की तोड़फोड़ की तथा समाधि से शव को निकालने का प्रयास किया। प्रदर्शन के पश्चात लोगों ने थाने में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी अशोक जोशी को रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की।
गांव ढिंढोरा निवासी जगदीश जोगी, प्रेम सिंह जोगी, भरती जोगी, जोगी समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नाथ जोगी, रघुवीर सिंह, कांग्रेस नेता सत्येंद्र बंशीवाल, रामसिंह करू, मदनलाल, हीरा नाथ, भूरसिंह, राम हरि, धीरज, गलता देवी, विद्या देवी, सुशीला, माया, मीरा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष बुधवार को दोपहर सूरौठ थाने के बाहर एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि गांव ढिंढोरा में स्थित जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थल में स्थित समाधि की वही के कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की तथा समाधि से शव को निकालने का प्रयास किया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। इसके पश्चात ढिंढोरा निवासी जगदीश जोगी की ओर से प्रशिक्षु डीएसपी को रिपोर्ट दी गई जिसमें उल्लेख किया गया है कि 12 मई को ढिंढोरा निवासी युवक राजेश जोगी की मृत्यु के पश्चात गांव में जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थल में उसका अंतिम संस्कार किया गया तथा परंपरागत तरीके से शव को मिट्टी में गाढ कर उसकी समाधि बनाई गई। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि 30 मई की शाम को ढिंढोरा निवासी चरण सिंह, नत्थी, भगवान सिंह, सुरेंद्र आदि ने मृतक राजेश की समाधि में तोड़फोड़ की तथा शव को निकालने का प्रयास किया। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने हमला बोलने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस जांच कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है
Pramod Tiwari