Suroth : प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविरों का विधायक एवं प्रधान ने किया निरीक्षण


सूरौठ एवं भुकरावली में आयोजित प्रशासन गांव के संग व महंगाई राहत शिविरों का विधायक एवं प्रधान ने किया निरीक्षण लाभार्थियों को वितरित किए महंगाई राहत कार्ड

सूरौठ। ग्राम पंचायत सूरौठ एवं भुकरावली में सोमवार को प्रशासन गांव के संग एवं महंगाई राहत शिविर आयोजित किए गए। हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव एवं पंचायत समिति प्रधान विनोद जाटव ने दोपहर में पहुंचकर शिविरों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह डागुर एवं सोशल मीडिया प्रभारी हरदयाल बैनीवाल भी विधायक के साथ मौजूद रहे। इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि सूरौठ के आईटी केंद्र परिसर में आयोजित हुए शिविर में विधायक जाटव ने लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधायक जाटव ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने 7 विभागों में 10 योजनाएं शुरू की हैं जिनका ग्रामीण रजिस्ट्रेशन करवाकर भरपूर लाभ उठाएं। प्रधान विनोद जाटव, जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी एवं देहात ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। शिविर में हिंडोन उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया, तहसीलदार गजानंद मीणा, सूरौठ सरपंच पिंकेश शर्मा सहित लगभग 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। शिविर के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा सरकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए। शिविर में महिला बाल विकास विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओंं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने विधायक एवंं एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सूरौठ कस्बे में जलदाय विभाग की लीकेज पाइप लाइनों को दुरुस्त करवाने, कस्बा सूरौठ से ब्राह्मणों के नंगला जाने वाले मार्ग में नालियों सहित सड़क का निर्माण करवाने, सूरौठ को नगरपालिका का दर्जा दिलवाने, राजकीय स्कूल भट्ट का पुरा के खेल मैदान की भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी डॉ प्रभु दयाल सिंघल, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मीणा, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, संगठन महामंत्री रिटायर्ड सूबेदार हरि सिंह मीणा, विश्राम मीणा, केदार मीणा, संपत कटकडिया, सत्येंद्र जाटव, सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, रमन शर्मा, ठेकेदार प्रहलाद जांगिड़, महादेवा जांगिड़, सियाराम शर्मा नल वाले, पूर्व डीसीसी मेंबर कमलेश महावर, कल्ला खान, रामसिंह करू, दीपक शर्मा सहित कई समाजों के लोगों ने विधायक, प्रधान एवं अन्य का साफे एवं मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।

यह भी पढ़ें :  बारिश एवं अंधड से बाजरे की फसल में हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

Pramod Tiwari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now