Suroth : फरीदाबाद में गुप्त बाडे से चोरी के ट्रको के पार्टसों को किया बरामद


ट्रकों एवं ट्रेलरों को चुराकर हरियाणा में पार्टसों को काटकर बेचने वाली अंतर राज्यीय गिरोह का सूरौठ पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो जनों को किया गिरफ्तार

राजस्थान एवं सीमावर्ती राज्यों से ट्रकों एवं ट्रेलरों को चुराकर ले जाते थे हरियाणागिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी

सूरौठ। राजस्थान एवं सीमावर्ती राज्यों से ट्रकों एवं ट्रेलरों को चुराकर उनके पार्टसों को काटकर अलग-अलग स्थानों पर बेचने वाली अंतर राज्यीय गिरोह का सूरौठ पुलिस ने पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। गिरोह के सदस्य ट्रकों एवं ट्रेलरों को राजस्थान एवं आसपास के प्रांतों से चुरा कर हरियाणा के फरीदाबाद शहर में ले जाते थे तथा वहां पर गुप्त स्तर पर बना रखे बाडे में ट्रकों एवं ट्रेलरों के हिस्सों को काटकर अलग-अलग स्थानों पर बेचते थे। पुलिस दल ने फरीदाबाद पहुंचकर चुराई गई ट्रकों के पार्टसों को बरामद कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों एवं उनका सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। करौली जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि कस्बा सूरौठ से पिछले महीने रात्रि को एक ट्रक चोरी हुआ था जिसकी रिपोर्ट 29 अप्रैल को जयपुर जिले के पाथरैडी निवासी कैलाश चंद अहीर ने सूरौठ थाने में दर्ज करवाई थी। सूरौठ थाने में कार्यरत कार्यवाहक थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी अशोक जोशी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ट्रक एवं ट्रैलरो को चुराकर गिरोह हरियाणा के फरीदाबाद शहर में ले जाती है तथा वहां पर ट्रकों के पार्टसों को काटकर अलग-अलग स्थानों पर बेच दिया जाता है। इस पर पुलिस टीम गठित की गई जिसमें प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी अशोक जोशी, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल अतर सिंह, करतार सिंह, राजेश, कन्हैया लाल, पुष्पेंद्र कुमार एवं नीरज कुमार को शामिल किया गया। पुलिस दल ने फरीदाबाद पहुंचकर गिरोह की तलाश की। इस दौरान फरीदाबाद में एक गोपनीय स्थान पर बाड़े में रखे हुए चुराए गए ट्रकों के पार्टसों को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में हरियाणा प्रांत के फरीदाबाद जिला अंतर्गत धोज थाने के गांव टीकरी खेड़ा निवासी आबिद मेव (35) पुत्र उमर मोहम्मद एवं फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड थाना अंतर्गत अनंगपुर निवासी नरेंद्र गुर्जर (42) पुत्र नारायण गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस बदमाशों से कड़ी पूछताछ कर रही है। बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा प्रांत के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों एवं उनका सहयोग करने वाले लोकल लोगों की भी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें :  दिगंबर जैन संतों के सानिध्य में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

Pramod Tiwari


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now