Suroth : विधायक ने किया महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर का निरीक्षण

Support us By Sharing

लाभार्थियों को वितरित किए महंगाई राहत कार्ड

सूरौठ। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाई जट्ट में सोमवार को आयोजित हुए महंगाई राहत एवं प्रशासन गांव के संग शिविर का हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक जाटव के साथ हिंडौन पंचायत समिति के प्रधान विनोद जाटव एवं देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगत सिंह डागुर भी मौजूद रहे।
देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि विधायक जाटव ने शिविर में लोगों की जन समस्याएं सुनी तथा लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर विधायक जाटव ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार ने कई योजनाएं चलाई है जिनका ग्रामीण रजिस्ट्रेशन करवाकर भरपूर लाभ उठाएं। प्रधान विनोद जाटव एवं देहात ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने महंगाई से राहत देने वाली 10 योजनाओं में शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने की बात कही। देहात अध्यक्ष डागुर ने कहा कि विधायक के प्रयासों से ग्राम पंचायत बाई जट्ट में 50 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्य मंजूर हुए हैं। इसके अलावा सूरौठ में तहसील, कॉलेज, बिजली निगम का एईएनऑफिस, ढिंढोरा में 132 केवी बिजली स्टेशन विधायक जाटव ने मंजूर करवाए हैं जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी। शिविर में हिंडोन उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार हरसोलिया, सूरोठ तहसीलदार गजानंद मीना, पंचायत समिति हिंडौन के पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन सिंह जाट, रामेश्वर लाल एवं बिजली विभाग के सहायक अभियंता सीताराम मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक चौधरी, प्रधानाचार्य रहीमुद्दीन खान, सरपंच प्रतिनिधि रोशन लाल कोली, ग्राम विकास अधिकारी प्रवेश पाठक, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बलवीर सिंह गुर्जर सहित लगभग 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक, प्रधान एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष का साफे एवं मालाएं पहना कर अभिनंदन किया। शिविर के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया तथा सरकारी योजनाओं के रजिस्ट्रेशन कर लाभार्थियों को महंगाई राहत कार्ड वितरित किए।

Pramod Tiwari


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *