Suroth : समझौते के मुताबिक 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के युवाओं को नियुक्ति दे सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन पीलूपुरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित 


समझौते के मुताबिक 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के युवाओं को नियुक्ति दे सरकार, नहीं तो होगा आंदोलन पीलूपुरा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित

सूरौठ। गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रमुख केंद्र रहे गांव पीलूपुरा में शहीद स्मारक स्थल पर आरक्षण आंदोलन की 15वीं बरसी के अवसर पर मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला सहित काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोगों एवं सर्व समाज के जनप्रतिनिधियों ने आरक्षण आंदोलन के दौरान मरे गुर्जरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि आरक्षण आंदोलन के दौरान समझौते के मुताबिक तृतीय श्रेणी भर्ती 2018 में शेष रहे 372 पदों पर सरकार जल्दी ही एमबीसी वर्ग के युवाओं को नियुक्ति दे अन्यथा गुर्जर समाज को आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी। बैंसला ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही आरक्षण संघर्ष समिति राज्य सरकार से वार्ता करेगी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण कर एवं पुष्प अर्पित कर आरक्षण आंदोलन में मरे गुर्जरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति अध्यक्ष विजय बैंसला, उपाध्यक्ष भूरा भगत, बयाना विधायक अमर सिंह जाटव, पूर्व विधायक ग्यारसाराम कोली, बच्चू सिंह बंशीवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष दीवान शेरगढ़, गुड्डू सरपंच कारवाडी, नरोत्तम गुर्जर अड्डा, साहब सिंह गुर्जर अड्डा, रोशन चौधरियां, अतरुप ठेकेदार, सरपंच मेजर सिंह, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष देवी सिंह सहित काफी संख्या में गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे। श्रद्धांजलि सभा में सर्व समाज के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि 30 मई के पश्चात 372 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्ष समिति राज्य सरकार से वार्ता करेगी। यदि राज्य सरकार नियुक्ति देने के लिए राजी नहीं होगी तो फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह अड्डा ने बताया कि पीलूपुरा में पिछले 7 दिन से 372 पदों पर एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर चल रहा धरना भी स्थगित कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now