Suroth : सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने वाले प्रतिभाशाली युवक सतीश मीणा का सूरौठ में बैंड बाजों के साथ निकाला जुलूस 


सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने वाले प्रतिभाशाली युवक सतीश मीणा का सूरौठ में बैंड बाजों के साथ निकाला जुलूस

सूरौठ। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के बाद पहली बार सूरौठ आए प्रतिभाशाली युवक सतीश मीणा का शनिवार को कस्बे में बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने सिविल सेवा परीक्षा में सेलेक्ट होने वाले सतीश मीणा का भव्य सम्मान किया। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में कस्बा सूरौठ की शिव कॉलोनी निवासी संपत कटकड़िया के पुत्र सतीश मीणा ने 876 वीं रैंक अर्जित की है। सिविल सेवा परीक्षा में चुने जाने के बाद सतीश मीणा जब पहली बार सूरौठ आए तो उनके स्वागत में कस्बा वासियों ने पलक पावडे बिछा दिए। सुबह 8:00 बजे बैंड बाजों के साथ जुलूस शिव कॉलोनी से शुरू हुआ तथा बस स्टैंड, अंबेडकर आश्रम, सब्जी मंडी, मरघट तिराहा, मस्जिद चौराहा, पुलिस चौकी सर्किल, बाजार एवं मुख्य चौराहे होता हुआ बूढंदे बाबा मंदिर परिसर पहुंचा। जुलूस में काफी संख्या में कस्बे के लोग शामिल हुए। जुलूस के दौरान काफी स्थानों पर सिविल सेवा परीक्षा में सेलेक्ट हुए सतीश मीणा एवं उनके पिता सम्पत कटकड़िया का सर्व समाज के लोगों ने साफे एवं मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया। पुलिस चौकी सर्किल पर हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, प्रेम पटेल, बिल्ला मीना सहित काफी लोगों ने सतीश मीणा एवं संपत कटकड़िया का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया। यूपीएससी की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सेलेक्ट हो कर कस्बा सूरौठ का नाम गौरवान्वित करने वाले सतीश मीणा का कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, पूर्व उपसरपंच भय सिंह मीणा, बाबू खान, हजारी मीणा, बब्लू तिवाड़ी, केदार मीणा, श्री मोहन मीणा, विश्राम मीणा, राधे मंजर, रिंकू मीणा, जय सिंह मीणा, राजेश वकील, श्री मीणा, पूर्व डीसीसी मेंबर कमलेश महावर, गजेंद्र मीणा, दौलत मीणा, संतोष सेन, अतर मीना, सुभाष मीना, रघुनाथ पटेल, प्रहलाद मीणा, ओमी सेठ, मगन मीना, बिट्टू मावई, रोहित नागरिया, फिरोज खान, मोहन सतल्ला, पुरुषोत्तम जांगिड़, अनवर खान, प्रेम माली, राजेश मीणा सहित सर्व समाज के लोगों ने भव्य अभिनंदन कर बधाई दी।

यह भी पढ़ें :  जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

Pramod Tiwari 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now