ओपन शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया


सवाई माधोपुर 12 जुलाई। बाल कल्याण समिति स.मा. की अध्यक्ष श्वेता गर्ग एवं महिला सदस्य ज्योति शर्मा ने मीना कॉलोनी में देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के लिए संचालित मर्सी ओपन शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान गृह में उपस्थित बच्चों से संवाद किया साथ ही गृह में दी जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की। वही बच्चों से सुबह मिलने वाले नाश्ता, दोपहर का खाना एवं रात्रि भोजन के बारे में भी जानकारी ली। संस्था में उपस्थित स्टाफ निशा त्रिवेदी एवं आशीष शर्मा से व्यक्तिगत देखभाल फाइल, मेडिकल सुविधा, बच्चों के आने जाने का रजिस्टर एवं प्रोग्रेस रिपोर्ट की भी जानकारी ली। बाल कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर निरीक्षण करके ऑनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट भी सबमिट की गई। इस दौरान ओपन शेल्टर होम में बच्चों के रहने एवं खान-पान की व्यवस्था तथा साफ सफाई आदि की व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई।


यह भी पढ़ें :  स्वामित्व योजना का जिला स्तरीय समारोह 18 जनवरी शनिवार को
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now