उपकारागार का किया औचक निरीक्षण


डीग 25 सितंबर| बुधवार को एडीशनल एसपी गुमाना राम एवं तहसीलदार जुगिता मीणा ने उपकारागृह डीग का औचक निरीक्षण करते हुए बन्दियों के सामान की सघनता से चैकिंग व बन्दियों की तलाशी ली गयी।तथा

जेल परिसर व जेल के बाहर के आसपास के क्षेत्र को भी सघनता से चैक किया गया।
इस मौके पर तलाशी के दौरान उपकारागृह में कोई भी प्रतिबन्धित वस्तु नहीं पायी गयी।
इस अवसर पर सदर थाना अधिकारी आशुतोष चारण,फत्ते सिंह मौके पर मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  डिसकॉम्स चेयरमैन ने भरतपुर में की फील्ड अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now