डीग 28 मार्च| शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भरतपुर के सचिव अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुतोष गुप्ता द्वारा सब जेल डीग का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान बंदियों के लिए निशुल्क अधिवक्ता, साफ सफाई एवं खाने-पीने की समुचित व्यवस्था और गुणवत्ता आदि के बारे में बंदियों से जानकारी प्राप्त की गई।
तथा बीमारियों से बचने के लिए जेल प्रशासन को बंदियों के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर जेलर भंवर सिंह हाडा ने सचिव गुप्ता को जेल पर नियमित चिकित्सक नियुक्त नहीं होने के बारे में बताया एवं चंबल के पानी की सप्लाई नहीं होने की समस्या के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान बंदियों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए सचिव द्वारा संबंधित विभाग के लिए शीघ्र ही कार्यवाही के लिए पत्र जारी करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा, पीएलवी प्रियंका शर्मा जेल कर्मचारी उपस्थित थे।