डीग तहसील स्तर पर राज्य शिक्षा उपलब्धि का सर्वेक्षण


डीग तहसील स्तर पर राज्य शिक्षा उपलब्धि का सर्वेक्षण

डीग, डीग ब्लॉक के 45 सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 3,6 और 9 की 68 कक्षाओं में राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण हुआ। राज्य शिक्षा उपलब्धि सर्वेक्षण कक्षा 3 ,6 और 9 में किया गया । ब्लॉक के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यह सर्वेक्षण कार्य कराया गया । कक्षा 3 में 630 रजिस्टर्ड विद्यार्थियों में से 559 उपस्थित रहे। कक्षा 6 में रजिस्टर्ड 630 में से 599 उपस्थित रहे और कक्षा 9 में रजिस्टर्ड 780 विद्यार्थियों में से 751उपस्थित रहे। परीक्षा में 68 फील्ड इंवेस्टिगेटर और संस्था प्रधानों द्वारा यह सर्वेक्षण कराया गया।ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार एवं हरवीर चाहर ने ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस परीक्षा में कक्षा के स्तर के अनुसार भाषा विषयों एवं गणितीय ज्ञान का सर्वे किया गया है। सर्वे के आधार पर ब्लॉक के विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर का मूल्यांकन किया जाएगा। शैक्षिक स्तर की जानकारी के उद्देश्य से आयोजित यह महत्वपूर्ण सर्वेक्षण कार्यक्रम है।


यह भी पढ़ें :  आईआईएम संबलपुर में शुरू हुआ बूटकैंप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now