रवि फसल की गिरदावरी का सर्वेयरों को नहीं मिला अभी तक भुगतान


नदबई की उप तहसील लखनपुर के किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

नदबई के उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे किसानों की रवि की फसल की गिरदावरी करने वाले प्राईवेट सर्वेयरों व गिरदावरी मित्रों द्वारा राशि भुगतान की मांग को लेकर, सर्वेंयरों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम तहसीलदार दीपा यादव को ज्ञापन सौंपकर राशि भुगतान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने तहसीलदार दीपा यादव को अवगत करवाया कि, किसानों की रवि फसल की गिरदावरी करने के लिए सरकारी आदेश से हल्का पटवारी द्वारा अपने-अपने हल्काओं मे दस रुपये प्रति खसरा के हिसाब से गिरदावरी मित्र सर्वेयर नियुक्त किए एवं सरकार द्वारा 31 मार्च 2025 को उनके खातों में राशि का भुगतान होना था, परन्तु अभी तक भुगतान ना होने से अब सर्वेंयर पटवारी के पीछे चक्कर लगा रहे हैं। जिससे पटवारी को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सर्वेंयरों का भुगतान ना होना पटवारी के गले की फांस बन चुका है। जिससे पटवारी तनावग्रस्त हो रहे हैं। पटवार संघ जिला अध्यक्ष आकाश सोलंकी से उक्त मामले मे सरकार तक मांग पहुचाने का अनुरोध किया है। इस अवसर पर रामकिशन, सुरेंद्र, परसराम पंडित, डिगम्बर,अजय आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का वृक्षारोपण कार्यक्रम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now