सूरवाल निवासी दिलीप मीना आरएएस में चयनित


सूरवाल निवासी दिलीप मीना आरएएस में चयनित

सवाई माधोपुर 19 नवम्बर। जिले के सूरवाल निवासी दिलीप कुमार मीना का राजस्थान प्रषासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा में चयन हुआ।
दिलीप ने बताया कि उन्हें आरएएस में जनरल कैटेगिरी में 1065 रैंक प्राप्त हुई है। उन्हांेने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिवारजनों को दिया है। उनके पिताजी दीनदयाल बुजेठिया बैंक में मैनेजर रहे है तथा उनकी माता संतोष मीना वर्तमान में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। उनके चाचा घनष्याम सिंह बुजेठिया ने बचपन से ही उनको सिविल सेवा में जाने के लिए प्रेरित किया। दिलीप ने वर्ष 2014 में आईआईटी दिल्ली से बी.टेक किया। इसके पश्चात वह सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए। उन्होंने यूपीएसी द्वारा आयोजित भारतीय प्रषासनिक सेवा (आईएएस) के 3 बार साक्षात्कार भी दिए है। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान प्रषासनिक सेवा की तैयारी कर सफलता हासिल की।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now