सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कैंप का हुआ आयोजन


प्रयागराज। गुरुवार को सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद प्रयागराज के झलवा में कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का उद्घाटन विधायक शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। विधायक द्वारा पीएम – सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत रूफटाप संयंत्र के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विधायक ने कैम्प में मौजूद नेडा के अधिकारियों को जनता के बीच अधिकाधिक प्रचार- प्रसार हेतु निर्देश दिये । विधायक के द्वारा उनकी उपस्थिति में वृहद स्तर के कैम्प के आयोजनों के निर्देश भी दिये गए, जिससे जनता को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ मिल सके। परियोजना अधिकारी कुमार गौरव द्वारा संयत्र स्थापित करने हेतु भी आगन्तुकों को जानकारी दी गयी।कैम्प में मुफ्त रजिस्ट्रेशन कराया गया, जिसमें लगभग 30 से 35 रजिस्ट्रेशन हुए। कार्यक्रम में पूर्व परियोजना अधिकारी नेडा मो. शाहिद सिद्दीकी , पार्षद राम लोचन साहू , राम जी शुक्ल, विक्रम पटेल आदि तमाम लोग उपस्थित रहे ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now