कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। ऊर्जा की समस्त शक्तियों का स्रोत सूर्य देव है। इसी कारण हमारे ऋषि-मुनियों ने हमें सूर्य की पूजा और इससे जुड़े योग को जीवन में आत्मसात करने का सन्देश दिया है। यह विचार सूर्य सप्तमी को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगड़ा में आयोजित सामूहिक ‘सूर्य नमस्कार अभ्यास’ को लेकर आयोजित समारोह में अतिथियों ने व्यक्त किए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार अभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता भूंगड़ा ग्राम पंचायत सरपंच मनोहरलाल डोडियार ने की जबकि विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सोहनलाल पटेल और विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति सदस्य तथा पूर्व उपसरपंच गिरधारीलाल टेलर रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूंगड़ा थानाधिकारी रमेशचन्द्र पाटीदार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का जीतना महत्व है उतना ही महत्व स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योगाभ्यास का है। विद्यार्थी नियमित रूप से सूर्यनमस्कार करेगा तो उसकी एकाग्रता बढ़ेगी, जो उसकी पढ़ाई में बहुत सहायक रहेगी।
शिक्षक नरेश कुमार कलाल ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरणों की जानकारी देते हुए मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक अभ्यास करवाया। विद्यार्थियों के दलों का सुभाष मईड़ा जयदीप चरपोटा, जीतमल डोकी, भरत ने नेतृत्व किया। कार्यवाहक संस्थाप्रधान असलम खान ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन शिक्षक भंवरलाल गर्ग ने किया जबकि आभार किरीट जोशी ने माना। इस अवसर पर कल्पना मुरावत, किरन सोनी, सुनिल जैन, तबरेज हुसैन, अनिल कटारा, मुकेश मईड़ा, मेमुना पठान, दीपक पाटीदार आदि ने सहयोग किया।