सिंधी मंदिर पर सुशील जैन का श्री श्याम सखा मंडल के सदस्यों ने किया स्वागत
नदबई-श्री श्याम सखा मंडल की मीटिंग सिंधी मंदिर पर आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष देवेश गर्ग की उपस्थिति में वर्तमान कार्य कारणी को निरस्त किया गया। सर्वसम्मति से श्याम सखा मंडल के सदस्यों ने, अध्यक्ष पद पर सुशील जैन एवं कोषाध्यक्ष बंटू गोयल व मंत्री कपिल गर्ग, ऋतुराज बंसल को चुना। श्री श्याम सखा मंडल ने माला व साफा पहनाकर अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी का सफा व माला पहनकर स्वागत किया। इस श्याम सखा मंडल के सदस्य श्याम बाबा के भजन और कीर्तन का आयोजन कस्बे में अनवरत रूप से कराते आ रहे हैं। बैठक के दौरान श्याम प्रेमी धनेश सिंघल, हेमंत मित्तल, धर्मेंद्र गर्ग, देवेश गर्ग, दिनेश (मामा), सुमित गर्ग, मनीष जिंदल, निशांत जिंदल, रवि मित्तल, यश जिंदल, वरुण गर्ग, आशु सिंघल, राजू , तरुण मारवाड़, योगेश सिंघल, संजू गोयल सहित सभी श्याम सखा मंडल के सदस्य मौजूद रहे।