डीग। डीग के परमदरा गांव पत्नी सहित आया था उधारी के 40 लाख रुपये लेने नदबई के किशनपुरा निवासी देवीसिंह पुत्र सुजान सिह गुर्जर है मृतक नोकरी के लिए दी गई राशि को वापस लेने आया था परमदरा गांव डीग के अस्पताल में मिला सुबह मिला था व्यक्ति का शव मृतक के परिजन लगा रहे देवीसिंह की षड्यंत्र पूर्वक हत्या करने का आरोप| परमदरा के माखन एव उसके भाइयो पर लगाया है आरोप मृतक के परिजनों के विरोध को देखते पुलिस जाप्ता परमदरा गांव में हुआ तैनात|