विद्यार्थियों को दी मतदान एवं इवीएम, वीवीपेट की जानकारी
सवाई माधोपुर 4 अगस्त। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल, ब्लॉक सवाई माधोपुर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के तहत ईवीएम एवम् वीवीपेट का प्रदर्शन किया गया। जिसमे बालकों ने मतदान करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्य करने की प्रक्रिया को समझा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजीत सहरिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा बालकों के माध्यम से अभिभावकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोविंद प्रसाद बंसल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया गया। साथ ही ईवीएम तथा वीवीपैट के माध्यम से वोटिंग करने का तरीका एवं उसकी विश्वसनीयता के बारे में बालकों को समझाया गया। रघुवर दयाल मथुरिया द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कालूराम बैरवा सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर, नीरज भास्कर प्रधानाचार्य (एवम् जिला स्वीप प्रभारी) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरवाल, राजेंद्र कुमार शर्मा, पवन शर्मा, ताराचंद मीना, सुरेंद्र सिंह गुर्जर, राजेश कुमार बैरवा, चंद्र प्रकाश वर्मा, सैयद आले अहमद जेदी, रजनीश बैरवा, रूपनारायण मीना, दिलखुश मीना, ओम प्रकाश मीना, बबलू मीना, जितेंद्र बैरवा, राजाराम मीना, मशरूफ अहमद, अब्दुल कलाम आजाद, नवल सिंह गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर, राममूर्ति राव, सीताराम बैरवा एवं समस्त स्टाफ साथी उपस्थित थे। मंच संचालन व्याख्याता सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया।