स्वच्छ भारत अभियान की उड़ रही धज्जियां


सफाई कर्मचारियों ने कचरे को डाला नालों में

लालसोट 23 अक्टूबर। नगर परिषद की कचरा गाड़ी शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले से कचरा एकत्रित करने सुबह-सुबह आती है। स्वच्छ भारत का इरादा-कर लिया हमने की म्यूजिक ट्यून के साथ प्रत्येक वार्डों में घूम-घूम कर कचरा एकत्रित करती है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी ही स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह श्याम मंदिर के पीछे बने नालों में कचरा डालते हुए नगर परिषद कर्मियों को देखा गया। जब आसपास के लोगों ने मना किया तो सफाई कर्मी उन पर ही हावी हो गए। यह तस्वीर नगर परिषद की लचर सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। साथ ही सफाई कर्मचारियों की मनमानी की भी पोल खोल रही। किस तरह सफाई के नाम पर कचरे को नाले में डालकर लाखों रुपए का नगर परिषद को चूना लगाया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now