सुभाष नगर में हुआ स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय अभियान का आगाज, दिया स्वच्छता का संदेश

Support us By Sharing

सुभाष नगर में हुआ स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय अभियान का आगाज, दिया स्वच्छता का संदेश

बेडेन पावेल जयंती पर स्काउट गाइड ने शुरू किया स्वच्छता अभियान, विद्यालय प्रांगण एवं चार दिवारी के बाहर की साफ सफाई

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के स्वच्छता पखवाड़े एवं जिला कलेक्टर के शिक्षा विभाग में नवाचार मेरा विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ विद्यालय के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य, उप प्रधान स्काउट गाइड स्थानीय संघ मदनलाल शर्मा की अध्यक्षता प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी, सेनेटरी इंस्पेक्टर शिवकुमार घावरी क्षेत्रीय पार्षद जगदीश गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में विद्यालय में स्वच्छता कार्यशाला, स्वच्छता रैली एवं विद्यालय तथा सामुदायिक स्थान की साफ सफाई का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप प्राचार्य एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार कार्यक्रम में लगभग 200 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवं इको क्लब सदस्य तथा स्कूली छात्रों को अतिथियों ने हमेशा विद्यालय को स्वच्छ, साफ-सुथरा रखने में पूर्ण निष्ठा से योगदान देने का संकल्प दिलाते हुए, विद्यालय प्रांगण से साफ सफाई की शुरुआत की तथा आसपास के सामुदायिक स्थानों एवं पानी की टंकियों की साफ सफाई करने का आवाहन किया। व्याख्याता सुनील खोईवाल के नेतृत्व में सभी ने अलग-अलग पांच दलों में बंटकर विद्यालय प्रांगण एवं विद्यालय चार दिवारी के बाहर सड़क पर साफ सफाई करके जन सामान्य को स्वच्छता का संदेश दिया। स्काउट गाइड हाथों में झाड़ू, फावड़ा, कचरा पात्र लेकर जोरदार स्वच्छता के नारे लगाते हुए रैली के रूप में शहरी स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर पहुंचे जहां चिकित्सालय परिसर के अंदर, बाहर एवं आसपास सड़क को साफ स्वच्छ किया। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुशील राजोरिया, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश छापरवाल ने स्काउट गाइड के स्वच्छता अभियान एवं सेवा भावना की सराहना करते हुए, स्काउट गाइड के स्वास्थ्य की जांच की एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की कार्यक्रम में पूर्व शिक्षा उपनिदेशक जगदीश पुरोहित, नगर परिषद जमादार कैलाश चांवरिया, सागर मल्होत्रा, शंकर गौरण सहित उप प्राचार्य सोनू खटीक, प्रीति शर्मा, व्याख्याता नाहर सिंह मीणा, विकास जोशी, ममता शर्मा, महावीर जीनगर, नीलम परिहार, कौशल्या राव उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *