न्यायालय परिसर गंगापुर सिटी में *स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023″ आयोजित किया गया
गंगापुर सिटी 1 अक्टूबर। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर एवं जिला एवं सेशन न्यायालय, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर गंगापुर सिटी में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 के अंतर्गत महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा सामूहिक श्रमदान कर स्वच्छता पखवाडे की शुरुआत की गई तथा न्यायालय परिसर में और न्यायालयों के कमरो आदि में साफ सफाई कर स्वच्छता को उच्च क्रम में स्थापित रखे जाने एवं वर्षभर सफाई से रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा जन भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। न्यायालयों में थूकने के लिए जगह पीकदान रखे गए, तथा गीला व सूखा कचरा डालने के लिए भी जगह-जगह डस्टबिन रखे गये।
न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा न्यायालय परिसर की साफ सफाई कर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2023 का संदेश आमजन तक पहुंचाया तथा न्यायालय में खरपतवार व झाड़ियां हटाई गई और लोगों को अपने आसपास वर्षभर साफ सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया।
स्वच्छता ही सेवा अभियान में न्यायिक अधिकारीगण श्रीमान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 1 श्री प्रमोद कुमार शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गंगापुर सिटी, श्रीमती अनीता चौधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 2 सुश्री आकांक्षा मीणा, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय श्रीमती नेहा वर्मा व समस्त न्यायिक कर्मचारीगण ने उपस्थित होकर भाग लिया।