स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का जिलेभर में शुभारम्भ

Support us By Sharing

जिला कलक्टर सहित अधिकारियों ने किया श्रमदान

प्रतिदिन श्रमदान कर स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार से जोड़ें: जिला कलक्टर

भरतपुर, 17 सितम्बर। स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का मंगलवार को जिलेभर में ऐतिहासिक एवं पुरामहत्व के स्थानों पर श्रमदान कर शुभारम्भ किया गया। जिला स्तर पर लोहागढ़ किला परिसर स्थित नेहरू बाल उद्यान में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला कलक्टर सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया साथ ही आमजन से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने की अपील की।
जिला कलक्टर ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था, जिसके सार्थक परिणाम हम सभी को देश में दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिलेभर में आज से ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े की शुरूआत की गई है, 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में सामूहिक जन भागीदारी के श्रमदान के माध्यम से गांवों एवं शहरों में सफाई तथा स्वच्छता का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता बिना जन सहयोग के संभव नहीं है। ऐसे में हम सभी स्वच्छता के विजन को ध्यान में रखते हुए अपने नागरिक कर्तव्य निभाकर इस अभियान का हिस्सा बनें। उन्होंने आमजन को प्रतिदिन श्रमदान कर स्वच्छता को स्वभाव में डालने तथा बच्चों को स्वच्छता का संस्कार देकर स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करने का आहृवान किया।
जनभागीदारी से बनायें जनअभियान-
जिला कलक्टर ने कहा कि स्वच्छता एवं स्वस्थता एक दूसरे के पर्याय हैं। जिस जगह स्वच्छता रहती है, वहां स्वस्थता अवश्य होगी। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हम सभी प्रण लें कि हम न केवल अपने घरों को बल्कि जिलेभर को स्वच्छ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोगी बनना है। उन्होंने नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखते हुए नियमित रूप से सड़कों, नालियांे, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की जाये साथ ही विभिन्न स्थानों पर कूडेदान रखवाया जाना सुनिश्चित करें जिससे आमजन कचरा कूडेदान में ही डालें। उन्होंने निर्देशित किया कि कूडा एकत्रित करने वाली नगर निगम की गाडी शहर के प्रत्येक कोने तक जाए जिससे नागरिक कूडा बाहर डालने की बजाय गाडी में डाल सकें जिससे शहर में गंदगी का वातावरण नहीं हो।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त राहुल श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, गिरधारी तिवारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपिन्दर सिंह सहित पार्षदगण, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सफाई कर्मचारियों एवं आमजन ने सहभागिता दर्शाते हुए नेहरू बाल उद्यान सहित आसपास के क्षेत्र में सफाई कर प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करते हुए कूडेदान में डाला एवं आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। नेहरू उद्यान में बडी मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें, प्लास्टिक थैलियां, गुटखे, खैनी के पाउच के कचरे को एकत्रित कर नगर निगम के वाहनों से कचरा संग्रहण स्थल तक पहुंचाया गया।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!