मुख्यमंत्री भजनलाल की और से हुआ स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी का सम्मान

Support us By Sharing

कामां 23 जुलाई|गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल जी की ओर से श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक एवं श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर स्वामी श्री हरि चैतन्यपुरी जी महाराज का समारोह में पूरी टीम के द्वारा माला अर्पण कर, शॉल पहनाकर, सम्मान पत्र पढ़ने के बाद भेंट इत्यादि द्वारा सम्मान किया गया। श्री हरि कृपा आश्रम में इस बीच रोज़ हजारों भक्तों का ताँता लगा रहा। स्थानीय, क्षेत्रीय व देश के विभिन्न प्रांतो से रोज़ हजारों श्रद्धालु श्री महाराज जी के दर्शनों और दिव्य अमृत वचनों को सुनने के लिए पहुंचते रहे। गोवर्धन के पूँछरी में मुख्यमंत्री जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी महाराज जी भजनलाल जी द्वारा आमंत्रित थे लेकिन आश्रम में उमड़ रही भारी भीड़ व समस्त कार्यक्रमों के कारण वहां जाना संभव नहीं हो पाया लेकिन महाराज जी ने मुख्यमंत्री जी की भावनाओं को हृदय से स्वीकार किया व आशीर्वाद दिया। तथा प्रसन्नता व्यक्त की कि माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी द्वारा प्रदेश के विकास के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम सराहनीय है व जन-जन के हितकारी सिद्ध होंगे।


Support us By Sharing