स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Support us By Sharing

लखनऊ।समाजवादी पार्टी से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का झंडा थामने वाले चुनावी वैज्ञानिक स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कुशीनगर लोकसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।मौर्य ने देवरिया लोकसभा से उम्मीदवार के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही कुछ अन्य सीट पर भी उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अब देखना यह है कि विपक्ष का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) उनका समर्थन करता है या नहीं।मौर्य ने एक्स पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा कि वह 22 फरवरी को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन के बाद से ही इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करते रहे हैं।स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की इंडिया गठबंधन में सम्मिलित उत्तर प्रदेश के दोनों बड़े दलों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी।मौर्य ने कहा कि मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उसपर निर्णय कर इन्हीं दोनों दलों की ओर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज तक घोषणा नहीं हुई। लम्बी प्रतीक्षा के बाद कुशीनगर लोकसभा सीट की जनता की मांग को देखते हुए कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर मैं कुशीनगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के रूप में खुद को कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूं।देवरिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन.चौहान होंगे। शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी।स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते हैं या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं।बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीट हैं और इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी 62, कांग्रेस 17 और तृणमूल कांग्रेस एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। मौर्य की राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी, अपना दल कमेरावादी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इंडिया गठबंधन के तहत कुछ सीट मांगी थी,लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हुई। स्वामी मौर्य 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था,लेकिन पराजय का सामना करना पड़ा था।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *