डीपीएस भीलवाड़ा का वार्षिकोत्सव “स्मृतम 2024” उत्साहपूर्वक संपन्न
भीलवाड़ा |वार्षिक उत्सव “स्मृतम 2024” का आयोजन अत्यंत हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस वर्ष का मुख्य विषय “परिवार और रिश्तों का महत्व” था, जिसे छात्रों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्रों, अभिभावकों और अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम पालडी स्थित डीपीएस में किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जगतगुरु स्वामी श्री रामदयाल महाराज (पीठाधीश्वर, रामस्नेही सम्प्रदाय, शाहपुरा) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, उपनिदेशक रोजगार (उदयपुर डिवीज़न) मुकेश गुर्जर, और स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सत्यनारायण डाड व सुरेश तोषनीवाल शामिल थे। सभी ने छात्रों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से अपने कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में “माता-पिता का महत्व,” “परिवार में सामंजस्य,” और “संस्कृति व नैतिक मूल्यों की ओर वापसी” पर आधारित प्रस्तुतियां थीं। इन भावनात्मक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।
प्रधानाचार्य सुप्रिया जैन ने अपने संबोधन में कहा, “स्मृतम 2024 का उद्देश्य छात्रों को पारिवारिक मूल्यों और रिश्तों की अहमियत समझाना था। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रस्तुत किया।”
कार्यक्रम का समापन स्कूल गान के साथ हुआ। निदेशक रीना डाड और विनीता तोषनीवाल ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, सलोनी डाड ने स्कूल की भविष्य की योजनाओं से अभिभावकों को अवगत कराया।
मुख्य अतिथि स्वामी रामदयाल महाराज ने अपने प्रेरक वचनों से अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों के समग्र विकास में योगदान देने का संदेश दिया।