108 हवनात्मक सुंदरकांड के साथ स्वामी रामज्ञान तीर्थ गौ चिकित्सालय का लोकार्पण 4 अप्रेल को होगा
तलवाडा, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ : गोवर्धन गौशाला तलवाडा में बनकर तैयार संभाग के सबसे बड़े स्वामी रामज्ञान गौचिकित्सालय के लोकार्पण कार्यक्रम में 2 अप्रेल 2024 से 4 अप्रेल 2024 तक नानी बाई रो मायरो कथा, 3 अप्रेल को 108 कुण्डीय हवनात्मक सुंदरकांड का भी आयोजन हो रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गौवर्धन गौशाला परिसर में जयंत द्विवेदी की अध्यक्षता , लक्ष्मीनारायण शुक्ला, मनोज शर्मा,पुंजलाल डिंडोर व कांतिलाल व्यास के आतिथ्य में एक बैठक का आयोजन किया गया गोवर्धन गौशाला संस्थान तलवाडा के अध्यक्ष श्री जयन्त द्विवेदी ने सभी का स्वागत किया व सभी गतिविधियों में सक्रिय सहयोग के लिए उपस्थित गौभक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया
गौशाला व्यवस्थापक कमल शुक्ला ने गौशाला की गतिविधियों व आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 4 अप्रेल तक गौ भैरव उपासक संत श्री गोपालचार्य गोपालानंद सरस्वती जगदीश गोपाल महाराज के सानिध्य में
व्यास पीठ से पूज्या श्रद्धा गोपाल सरस्वती माही दीदी के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा की रसधारा बहेगी , दिनांक 3 अप्रेल को चिकित्सालय परिसर में संगीतमय हवनात्मक सुंदरकांड का जाप होगा जिसमें 108 यजमान सपरिवार आहुतियां देंगे व 4 अप्रेल को संतो के हाथों गौ चिकित्सालय का लोकार्पण किया जाएगा , कथा का शुभारंभ प्रथम दिवस विशाल कलश एवं पोथी यात्रा से होगा जिसमे लगभग 108 संतो का सानिध्य भी प्राप्त होगा। साथ ही 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर गौवर्धन गौशाला में गौमाताओं के लिए 56 भोग का आयोजन रखा गया है जिसमें अधिक से अधिक गौभक्त आए और अपने हाथों से गौग्रास भोग अर्पण करें.
बैठक में जगदीश G व्यास, विद्याधर त्रिवेदी, सुरेश भट्ट , नरेश त्रिवेदी, नवनीत शुक्ला ,रमेश डिंडोर, दिनेश त्रिवेदी दिलीप पंवार,किरण जोशी, प्रकाश भट्ट,किरण जोशी,रमेश व्यास द्वारा कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। गौशाला सचिव कांतिलाल व्यास ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों हेतु आयोजित बैठक में सभी की सहमति से संरक्षक मंडल द्वारा विद्याधर त्रिवेदी को कथा संयोजक नियुक्त किया गया है एवं 108 यजमानो में से 25 यजमानों के नाम इस बैठक में ही तय हो गए हैं। बैठक में उपस्थित सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सामाजिक समरसता एवं सत्संग के इस महाआयोजन को सफल बनाने के लिये प्राण प्रण से जुटने का संकल्प लिया। बैठक में अरविंद त्रिवेदी ने पूर्व में आयोजित गौ भागवत कथा का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया बैठक का संचालन सुनील व्यास ने किया । ये जानकारी जगदीश पी व्यास प्रवक्ता गोवर्धन गौशाला संस्थान तलवाडा ने दी।