भाविप की स्वामी विवेकानन्द शाखा ने सेवा व पर्यावरण पखवाड़े में किया पौधारोपण


धुमंतू जाति छात्रावास परिसर में बच्चों ने पीपल सहित विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार 15 पौधे रोपे

भीलवाडा। भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानन्द शाखा की ओर से मध्य प्रांत के निर्देश पर 27 जून से 10 जुलाई तक मनाए जा रहे सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा 2024 के तहत अंबेडकर नगर घुमंतू जाति छात्रावास परिसर में शिखा अग्रवाल के कविता पाठ प्रकृति की चादर बिछाना है, कल कल बहते झरने में आतुर हो जैसे कुछ कहने को, सौंदर्य अनुपम छवि का यह पाठ पढ़ाते हैं के साथ पौधारोपण कर ट्री गार्ड लगाए गए। घुमंतू जाति के बच्चों ने पीपल सहित विभिन्न किस्म के छायादार एवं फलदार 15 पौधे रोपे। शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद शाम 6 बजे घुमंतू जाति छात्रावास में आशा काबरा की ओर से 30 बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता कराई गई। 21 बच्चों को चरण पादुकाएं, साहित्य एवं आवश्यक सामग्री वितरण किया गया। एक समय का भोजन शाखा की तरफ से कराया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी, कैलाश सराफ, गणेश सुथार, नंदकिशोर शर्मा, शाखा वित्त सचिव भैरूलाल अजमेरा, महिला संयोजिका अनु हिम्मतरामका आदि का सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now