श्री कृष्ण मूर्ति स्थापना से भक्तों में छाई खुशी की लहर
बोलिए श्रीकृष्ण कन्हैया लाल की जय के नारों से रनी वनी की पहाड़ी वादिया हुई गुंजाएमान
कुशलगढ़| में गणाऊ ग्राम पंचायत के रनि वनि गोधाम में आज भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति स्थापना का आयोजन सन्त श्री विवेकानन्द जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ सर्व विदित हे कि रनी वनी गोधाम का जीर्णोद्धार राष्ट्रीय सन्त श्री जगदीश गोपाला महाराज द्वारा किया गया था धाम के व्यवस्थापक महंत मोहन गिरि महाराज ने बताया कि यहां आस पास का पूरा क्षेत्र सनातन हिंदू जनजाति समाज का हे और यह धाम आज लोगों की श्रद्धा व धर्मजागरण के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित हो रहा हे । यहां की महंत वागड़ की शबरी के नाम से प्रसिद्ध माताराम पुंजल देवी द्वारा वर्षों से धुनी धाम को स्थापित किया गया हे । इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद महाराज ने बताया कि सामाजिक समरसता ओर धर्मजागरण के निमित आज श्री परशुराम लिमथान धाम से विप्र फाउंडेशन के द्वारा श्री कृष्ण की प्रतिमा सप्रेम भेंट की गई जिसे आज रनी वनी में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रतिष्ठित किया गया साथ ही में भगवान श्री कृष्ण से गौ रक्षा,धर्म रक्षा ,राष्ट्र रक्षा का सामूहिक संकल्प और आशीर्वाद लिया गया गोभक्त निर्दोष पंचाल ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को संभालते हुए कहा कि इस सुदूर पहाड़ी जंगल क्षेत्र में भगवान की ओर संतो की कृपा से ही भगवान की प्रथम मूर्ति की स्थापना हो पाई हे यहां आस पास कोई धुनी धाम नहीं यहां पौराणिक मान्यता हे कि रनी वनी नाम की दो बहने थी जो जंगल में आग लगने की वजह से जल गई थी जो आज भी कभी कभी दो बालिकाओं के रूप में जंगल में दिखाई देती हे इन दो बहनों की याद में इस क्षेत्र का नाम रनी वनी रखा गया हे। इस अवसर पर विनोद पानेरी, विनोद व्यास, शैलेन्द्र चौबीस, बसन्ती देवी, सरपंच धिरजमल सुखराम, मणिलाल, रमेश एवं सर्व सनातन हिंदू जनजाति समाज के धर्मावलंबी भक्तजन ,ग्रामीणजन उपस्थित रहे इसके साथ क्षेत्र में धुनी धाम के मेट,कोटवाल मंडली भगत, साधु संत ने स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य में पूर्णाहुति नारियल होम कर सामूहिक महाआरती उतारी तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण किया गया मोहन गिरि एवं बसंती देवी ने स्वामी विवेकानंद महाराज का गुरु पूजन कर आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया आयोजन के अंत में सभी का आभार धन्यवाद मोहन गिरि महाराज ने व्यक्त किया