नई दिल्ली में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वस्ति कामना समारोह

Support us By Sharing

परशुराम कुंड क्षेत्र देश के बड़े तीर्थ स्थलों की श्रृंखला में जुड़ेगा

केंद्र व अरुणाचल मिलकर बनाएंगे भव्य

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने की घोषणा

बांसवाड़ा से विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने लिया समारोह में भाग

बांसवाड़ा|अरुणाचल स्थित परशुराम कुंड देश के एक प्रमुख दर्शनीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। ये विकास केंद्र व अरुणाचल सरकार मिलकर करेगी। केंद्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार रात नई दिल्ली में विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वस्ति कामना समारोह में की। शेखावत ने कहा कि उनका सपना हैं कि परशुराम कुंड क्षेत्र का विकास अयोध्या तथा अन्य देव स्थलों की तर्ज पर हो। मुझे लगता हैं कि भगवान ने इसी मनोकामना की पूर्ति के लिए उन्हें संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्रालय का दायित्व दिलवाया हैं। उनकी कोशिश रहेगी इस क्षेत्र का हर संभव विकास हो ताकि धार्मिक पर्यटन के रूप में परशुराम कुंड भी देश में एक प्रमुख स्थल बनकर उभरे। समारोह में अरुणाचल के उप मुख्यमंत्री चाऊना मीन तथा नव निर्वाचित लोकसेवकों का भी अभिनंदन किया गया। चाऊना मीन ने बाल्यकाल से ही परशुराम कुंड से अपने जुड़ाव को बताया। विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह व अरुणाचल के उप मुख्यमंत्री का विशेष अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परशुराम कुंड पर विप्र फाउंडेशन जो 54 फीट ऊंची भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापित कर रहा हैं उसमें इन्हीं दोनों की अहम भूमिका रही हैं। ओझा ने जानकारी दी कि मूर्ति स्थल का भूमिपूजन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर कमलों से हो चुका हैं। पंच धातु से निर्मित मूर्ति तीर्थ स्थल पर पहुंच चुकी हैं । वर्षा ऋतु समाप्त होते ही एक गरिमामय आयोजन कर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। समारोह की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक रतन शर्मा गुवाहाटी ने की। समारोह में सम्मानित होने वाले अन्य लोक सेवकों में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी,भाजपा के राजस्थान अध्यक्ष सीपी जोशी,सांसद मंजू शर्मा,पीपी चौधरी लुंबाराम,उड़ीसा से सांसद प्रदीप कुमार पुरोहित सुकांत पाणिग्रही व नवचरण माझी शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम ओझा, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्म नारायण जोशी,राष्ट्रीय समन्वयक श्रीकिशन जोशी,राष्ट्रीय महामंत्री के.के.शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रमोद पालीवाल,जोन 1 ए उदयपुर के अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष कमल शर्मा, उक्त जानकारी बांसवाड़ा से दिल्ली आयोजन में गए विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी ने दी।


Support us By Sharing