सेवा मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
सवाई माधोपुर 2 जनवरी। दिगम्बर जैन सेवा मंडल चमत्कारजी की वर्ष 2024-25 की नव निर्वाचित द्विवर्षीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह चमत्कार मंदिर परिसर में भव्य रूप से आयोजित हुआ।
प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद कासलीवाल ने चमत्कार के मूलनायक भगवान पदम प्रभु की वेदी के समक्ष परम संरक्षक डाॅ.शिखर चंद जैन, मोहन लाल कासलीवाल, संरक्षक लालचंद पांड्या, निदेशक नेमीचंद कासलीवाल, महावीर बज, अनिल पल्लीवाल, हरसीलाल श्रीमाल, अध्यक्ष लाडली प्रसाद बाकलीवाल, कार्याध्यक्ष अशोक पाटोदी, उपाध्यक्ष विमल सोगानी, देवेंद्र बाकलीवाल, महामंत्री गौरव बज, कोषाध्यक्ष अरूण गोधा, मंत्री योगेंद्र पांड्या, प्रवक्ता प्रवीण श्रीमाल, सहमंत्री सुनील श्रीमाल, सांस्कृतिक मंत्री पुष्पा श्रीमाल, बीना गंगवाल, क्षमा अजमेरा, प्रियंका कासलीवाल, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार कासलीवाल, सुनील बाकलीवाल, विनोद श्रीमाल व भारत श्रीमाल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व समाज के प्रबुद्धजनो ने मुख्य अतिथि का आत्मीय अभिनंदन किया। समारोह का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ हुआ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।