नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन प्रधान को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कौशिक ने दिलाई शपथ
नगर-अभिभाषक संघ नगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कृष्णा गार्डन में सम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव कौशिक ने बार बेंच के बीच मधुर संबंध बनाए रखते हुए पक्षकार को शीघ्र सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता कर रहे बार कौंसिल राजस्थान के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने बार कौंसिल की नीतियों की विवेचना कर सदैव अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि हरेंद्रसिंह सिनसिनवार ने बार बेंच के सम्बन्ध एवं अधिवक्ताओं की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का विश्वास दिलाया। शपथ ग्रहण समारोह के विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार मित्तल ने अभिभाषक संघ को हर संभव विकास कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष पवन प्रधान ने अतिथियों का स्वागत कर स्थानीय समस्याओं के निराकरण की मांग की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं आजादी के नायक सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशव कौशिक ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन प्रधान, उपाध्यक्ष रविशंकर कटारा,सचिव ज़ाकिर हुसैन,कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पुस्तकालयाध्यक्ष चरण सिंह चौहान, अंकेक्षक दुर्गेश दत्त कटारा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतन गोयल, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट रमन कुमार शर्मा,प्रतीक दाधीच,डाक्टर मुकेश कुमार उपखण्ड अधिकारी नगर,दुर्गाप्रसाद मीणा उपखण्ड अधिकारी सीकरी,सृष्टि जैन तहसीलदार,रोहित मीणा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता ब्रह्मानंद दाढ़ीवाला,कठूमर बार अध्यक्ष राधावल्लभ शर्मा,नदबई अध्यक्ष श्याम सिंह,डीग अध्यक्ष बदन सिंह,कुम्हेर अध्यक्ष शक्ति सिंह,रूपवास अध्यक्ष सचिन शर्मा,बयान अध्यक्ष उमेश शर्मा, वैर अध्यक्ष हरीश शर्मा,सीकरी अध्यक्ष संदीप मदान,एडवोकेट आदित्य मिश्रा, एडवोकेट बृजेश खंडेलवाल,हुकमसिंह, यादव,रघुनाथ वशिष्ठ,इसराइल खान,ओम हरि गुर्जर,दिनेश गुप्ता,गिरेन्द्र उपाध्याय, विजयराम,मंगलाराम,ललित अवस्थी, गुलफान खान,राहुल,दुलौत,नरेश यादव, इनामुलहक जोसेफ खान,नवीन प्रधान, तेजपाल चौहान,जुनैद खान आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन श्यामबाबू सेठी ने किया।