बौंली, बामनवास ।नगर पालिका मुख्यलय बौंली पर करीब 17 वर्षों बाद राम लीला मंचन को लेकर सोमवार को बोलेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम कला मंडल के सदस्य एंव कलाकारों का समूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सूबेदार मोहन सिंह राव व गोपाल शर्मा के संरक्षण एवं दिनेश पुरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राम लीला मंचन का शुभारंभ नवरात्र स्थापना से होगा व समापन विजयादशमी दशहरे पर होगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ सदस्य सीताराम त्रिवेदी, नाथूलाल योगी, पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी, आचार्य मनीष अवस्थी, अधिवक्ता राघवेश शर्मा, शिक्षक मदन सिंह, रामावतार सैनी एवं प्रेमराज सैनी साहित अनेकों सदस्य व कलाकार अपस्थित थे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।