राम लीला मंचन को लेकर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


 बौंली, बामनवास ।नगर पालिका मुख्यलय बौंली पर करीब 17 वर्षों बाद राम लीला मंचन को लेकर सोमवार को बोलेश्वर महादेव मंदिर में श्री राम कला मंडल के सदस्य एंव कलाकारों का समूहिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सूबेदार मोहन सिंह राव व गोपाल शर्मा के संरक्षण एवं दिनेश पुरी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली राम लीला मंचन का शुभारंभ नवरात्र स्थापना से होगा व समापन विजयादशमी दशहरे पर होगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वरिष्ठ सदस्य सीताराम त्रिवेदी, नाथूलाल योगी, पत्रकार श्रद्धा ओम त्रिवेदी, आचार्य मनीष अवस्थी, अधिवक्ता राघवेश शर्मा, शिक्षक मदन सिंह, रामावतार सैनी एवं प्रेमराज सैनी साहित अनेकों सदस्य व कलाकार अपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now