करजी के राउमावि की कक्षा 1से 5 के बालक और बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया


करजी के राउमावि की कक्षा 1से 5 के बालक और बालिकाओं को स्वेटर वितरण किया

बांसवाड़ा,अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: पीईईओ क्षेत्र करजी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 1से 5 की बालिकाओं को और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालकों हेतु प्रेरक सूर्यकरण सोनी और भामाशाह राजेंद्र डोडियार करजी द्वारा मौसम में बदलाव और सर्दी को ध्यान में रखते हुए बालकों को स्वेटर वितरण किया गया।जिसमें गांव के सरपंच प्रकाश डाबी, प्रधानाचार्य गिरीशचंद्र जोशी, संस्थाप्रधान श्रीमती लता कलाल, युवा कार्यकर्ता गणेश कलाल समाज सेवी गणेश लाल कलाल, पीटीआई सुमित पाटीदार, दिनेश चरपोटा, सिद्धि पाटीदार, जगदीश रावल, विमला पाटीदार, जीवनसिंह गरासिया, सीमा पुरोहित, हेमलता रावल, रीना पडियार, मनीषा पाटीदार उपस्थित रहे। बालिका विद्यालय की संस्था प्रधान द्वारा प्रेरक और भामाशाह का श्रीफल शाल से सम्मान कर आभार जताया। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।


यह भी पढ़ें :  शाहपुरा विधायक की अभिशंसा पर 5 करोड़ की 10 सड़कों को सरकार ने दी स्वीकृति
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now