प्यारी तुलसी बनेंगी दुल्हनियां, सज के आएंगे दूल्हे राजा भक्ति गीतों को अविरल धारा में डुबोया

Support us By Sharing

प्यारी तुलसी बनेंगी दुल्हनियां, सज के आएंगे दूल्हे राजा भक्ति गीतों को अविरल धारा में डुबोया

बांसवाड़ा।अरूण जोशी ब्यूरो चीफ। तलवाड़ा सदर बाजार में स्थित अति प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के परिसर में देवउठनी एकादशी पर लक्ष्मीनारायण कीर्तन मंडल ओर एकादशी महिला मंडल के सयुक्त तत्वावधान में देव प्रबोधिनी एकादशी पर आयोजित भजन संध्या में श्रीकृष्ण भक्तों ने भोर तक प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया। कीर्तन मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिवेदी ने स्वागत करते हुए बताया कि आयोजित भजन संध्या में अध्यात्मिक भजनों की धुन पर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमा दिया। रात साढ़े 8 बजे से शुरू हुई जो मध्य रात्रि तक चलती रही। भुवनेश त्रिवेदी ने जय शारदे जय सरस्वती हंस वाहनी मात, लालशंकर सोमपुरा ने डाकोर ना ठाकोर, जगदीश व्यास ने अंगना में तुलसी का क्यारा होगा, हीरालाल पंचाल ने क्या लेकर आया है क्या लेकर जाएगा, चंद्रशेखर त्रिवेदी ने प्यारी तुलसी बनेंगी दुल्हनियां,सज के आएंगे दूल्हे राजा सहित भक्ति गीतों की अविरल धारा प्रवाहित होने पर श्रद्वालुओ को भक्ति सरिता में डुबोती रही। ढोलक पर चेतन सोमपुरा और हीरालाल पंचाल ने संगत करते हुए ढोलक की थाप पर समूचे वातावरण को भक्ति रस से सरोबार कर दिया। इस मौके पर देवीलाल शर्मा,त्रिभुवन रेखा बेन,जया बेन, कुसुम बिना,वीना बेन,लक्ष्मी बेन,जयंती मीनाक्षी बेन, गीता बेन आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing