राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के सह आचार्य रामकेश मीना “आदिवासी “मिरामार पणजी गोवा में इंटरनेशनल सिंबल ऑफ़ नॉलेज डॉ०भीमराव अम्बेडकर अंबेडकर आयकॉन अवार्ड 2025 से सम्मानित
गंगापुर सिटी | मिरामार पणजी गोवा धेपे कला एवं विज्ञान महाविद्यालय एवं गोपाल किरण समाज सेवी संस्थान ग्वालियर मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में विवेकानंद सभागृह में आयोजित “अंतरराष्ट्रीय सेमीनार एवं अवार्ड्स समारोह 2025 “ कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी के सह आचार्य रामकेश मीना “आदिवासी “ को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण और शिक्षार्थियों के मध्य परस्पर नवाचारी शिक्षण पद्धति द्वारा रचनात्मक सहभागिता को बढ़ावा देने तथा शिक्षा ,साहित्य ,समाज सेवा व पर्यावरण के क्षेत्र में समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा व नवाचारी से किये गये शैक्षणिक कार्यों के लिये 9 से 11 फ़रवरी तक पणजी गोवा में आयोजित कार्यक्रम में “इंटरनेशनल सिंबल ऑफ़ नॉलेज डॉ०भीमराव अम्बेडकर अंबेडकर आयकॉन अवार्ड 2025 “से सम्मानित किया गया ।
“वर्तमान में महिलाओं की स्थिति, चुनौती एवं सम्भावनाएँ” विषय पर आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में रामकेश मीना “आदिवासी” ने कार्यक्रम में पत्र वाचन करते हुए वर्तमान समय में महिलाओं की स्थिति तथा सामाजिक ,राजनैतिक सरोकार व पृष्ठभूमि पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा प्राचीन से अर्वाचीन तक महिलाओं की स्थिति,अपेक्षा और उपेक्षा पर समालोचना तथ्यपरक व्याख्यान प्रस्तुत किया ।
इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी ए राममूर्ति प्राचार्य धेपे महाविद्यालय मिरामार पणजी ने की तथा मुख्यअतिथि के रूप में गोवा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री भागीरथ सेंटये ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ।मुख्यवक्ता के रूप में गोवा मीडिया जगत के महान विश्लेषक पत्रकार डॉक्टर स्टालिन के ने उद्बोधन दिया।। इस अवसर बिहार के चर्चित रंगकर्मी एवं साहित्यकार डॉक्टर सुधांशु कुमार के Ex DGP SEBI नई दिल्ली सूर्यकांत शर्मा ,महाराष्ट्र से डॉoगौरव निलोपा ,शिक्षाविद् श्री अशोक गोयल, शैलेन्द्र काम्बले तथा देश विदेश के शिक्षा जगत के सैकडो़ बुद्धिजीवियों व शोधार्थियों ने व्याख्यान और पत्र वाचन प्रस्तुत किए । इस दौरान कार्यक्रम आयोजक श्री प्रकाश सिंह निमराजे के द्वारा सभी बुद्धिजीवियों को गोवा प्रांत के पुरातात्विक संग्रहालय ,ऐतिहासिक स्थलो व स्मारकों ,धार्मिक स्थलों के भ्रमण के दौरान शैक्षणिक मंथन का भी कार्यक्रम रखा जिसमें बुद्धिजीवियों द्वारा शैक्षणिक गवेषणा की गई । इससे पूर्व सा रामकेश मीना “आदिवासी “विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों बाली ,इंडोनेशिया मलेशिया आदि में भी सम्मानित हो चुके है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सेमिनारो और संगोष्ठीयों में 50 से अधिक शोध पत्रों का वाचन भी कर चुके है । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चंद निमराजे और डॉoवैशाली नायक ने सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।