हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक आदि बद्री परिक्रमा-राधा कान्त शास्त्री 


डीग |ब्रज के दिव्य पर्वत आदि बद्री की परिक्रमा का आज दूसरा दिन बड़ी ही सुखद अनुभूतियों का रहा ।जटेरी से चलने के पश्चात अधिकांश ग्राम मुस्लिम आबादी वाले मिले जिनके मध्य से यह परिक्रमा निकली ।ब्रज के विरक्त संत पद्म श्री रमेश बाबा की प्रेरणा से यह संगठन १५ वर्ष पूर्व हुआ था ।हिंदू मुसलमान दोनों ने मिलकर ब्रज के दिव्य पर्वतों की रक्षार्थ लंबा आंदोलन चलाया था ।टोडा,गढ़ी वास ,रूप वास ,कोरली ,ककराला ,डा वक आदि सभी गांवों में यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ ।ग्रामवासियों ने पर्वतों का परिक्रमा मार्ग शीघ्र बनवाने की भी अपील की ।परिक्रमा में राधा कान्त शास्त्री सुनील सिंह सहित मोटा फोजी जलाल ख़ान सपात ख़ान मम्मन दीन ज़ुबैर ख़ान स्लाम बशीर खान आदि बहुतसे मुस्लिम भाई भी सम्मिलित हुए ।कल परिक्रमा डावक से चलकर केदार नाथ पहुंचेगी ।


यह भी पढ़ें :  खो खो व कबड्डी प्रतियोगिता में छात्राओं ने किया सर्वश्रेष्ठ कौशल का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now