लालसोट 30 दिसम्बर। नगर परिषद क्षेत्र में 4 जनवरी से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया 20-20 नवजीवन हॉस्पिटल कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी आधिकारिक टी-शर्ट की लॉन्चिंग का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. भागीरथ मीना, पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास मीना, बाल खिलाड़ी शौर्य शर्मा, नगर परिषद की सभापति पिंकी चतुर्वेदी और एजेएफ कंपनी की डायरेक्टर अनीता जैन ने भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अरविंद, दीपक, अफजल, सिद्धार्थ, रोशन, रवि, विक्की, समीर, विष्णु, देवेंद्र, सेवर, नितिन, विजेंद्र, विश्वेश, हिमांशु, अनिल, अभिषेक शर्मा, अतुल, दिनेश, मानसाराम, रवि सोनी, रिंकू जोशी, सरपाल गुरु, रूपेश, वंश और विजय शामिल थे।
टी-शर्ट लॉन्चिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने आश्वासन दिया कि इस साल का टूर्नामेंट पहले से भी अधिक रोमांचक और यादगार होगा।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।