नवजीवन हॉस्पिटल कप के खिलाड़ियों की टी-शर्ट लॉन्चिंग


लालसोट 30 दिसम्बर। नगर परिषद क्षेत्र में 4 जनवरी से आयोजित होने वाले ऑल इंडिया 20-20 नवजीवन हॉस्पिटल कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए उनकी आधिकारिक टी-शर्ट की लॉन्चिंग का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. भागीरथ मीना, पुलिस थाना अधिकारी रामनिवास मीना, बाल खिलाड़ी शौर्य शर्मा, नगर परिषद की सभापति पिंकी चतुर्वेदी और एजेएफ कंपनी की डायरेक्टर अनीता जैन ने भाग लिया।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर अरविंद, दीपक, अफजल, सिद्धार्थ, रोशन, रवि, विक्की, समीर, विष्णु, देवेंद्र, सेवर, नितिन, विजेंद्र, विश्वेश, हिमांशु, अनिल, अभिषेक शर्मा, अतुल, दिनेश, मानसाराम, रवि सोनी, रिंकू जोशी, सरपाल गुरु, रूपेश, वंश और विजय शामिल थे।
टी-शर्ट लॉन्चिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। आयोजन समिति ने आश्वासन दिया कि इस साल का टूर्नामेंट पहले से भी अधिक रोमांचक और यादगार होगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now