पुलिस और युवाओं के मध्य सेतु का कार्य करेंगे पुलिस मित्र
सवाई माधोपुर, 14 सितम्बर। पुलिस और युवाओं के मध्य सेतु का कार्य करने के लिए पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा पुलिस मित्र योजना प्रारम्भ की गई है। उक्त योजना के अन्तर्गत जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा सभी थानों में लगाए गए पुलिस मित्रों को गुरूवार को पुलिस लाईन में टी-शर्ट व कैप वितरित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि पुलिस मित्र जनता एवं पुलिस के मध्य सेतु का काम करेंगे अगर गांव में कोई डॉक्टर या शिक्षक नहीं हा रहा है या सड़क कार्य बाधित है, कोई आपराधिक घटना घटी है या घटने वाली है या फिर कोई दुर्घटना घटी है उसकी वे तत्काल सूचना संबंधित थानाधिकारी को देंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने पुलिस मित्रों को शपथ भी दिलाई।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है ऐसे 18 से 25 वर्ष के युवाओं को पुलिस मित्र बनाया गया है। जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिन्टियर्स एवं खिलाड़ी शामिल हैं। पुलिस मित्र की सहायता से पुलिस अपराधों पर नियंत्रण, सामाजिक कार्याे, रात्रि गश्त एवं कानून व्यवस्था सहित जिले के युवाओं को पुलिस के अनुशासन से परिचय कराएंगे एवं कम्प्यूटर कार्य कराएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में 25-25 युवाओं को पुलिस मित्र बनाया गया है। इनकी सहायता के लिए प्रत्येक थाने में एक वाट्सएप गु्रप बनाया गया जिसमें थानेदार बीट कॉनिस्टेबल एवं पुलिस मित्रों को जोड़ा जाएगा।
इस दौरान उप वन संरक्षक मोहित गुप्ता ने कहा कि पुलिस मित्र सरकारी तंत्र में पुलिस के लिए आंख, नाक, कान बनने के साथ-साथ बेहतर समाज के निर्माण में पुलिस के सहायक सिद्ध होंगे।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एस.आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दीपक खण्डेलवाल सहित अन्य पुलिस के अधिकारी एवं पुलिस मित्र उपस्थित थे।