टेबिल टेनिस व शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओ को किया सम्मानित


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान महेश महेश नवमी महोत्सव के तहत विभिन्न खेलकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा। जिसमे शतरंज, बेडमिटन, टेबिल टेनिस, वालीवाॅल शूटिंग, महेश प्रो कबडडी, एमपीएल फीमेल प्रतियोगिता मे बच्चें, युवा, पुरूष वर्ग, महिलाओ ने बड़चढ़ कर भाग लिया। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता का समापन महेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे किया गया। जिसमें अंडर 15 वर्ष से में प्रथम आरव डाड, द्वितीय अनसित डाड तृतीय तनुष मंडोवरा, तथा 15 वर्ष से ऊपर में प्रथम अथर्व भंडारी, द्वितीय अनुपम बाहेती, तृतीय मयंक रहे। महिला वर्ग में 15 वर्ष से ऊपर में प्रथम चाष्टा माहेश्वरी, द्वितीय रुचि तोषनीवाल, तृतीय छवि माहेश्वरी व गर्ल्स में प्रथम नवी माहेश्वरी, द्वितीय नित्य मन्दडा, व तृतीय रीवा कोगटा रहे। इसी प्रकार शतरंज की चार कैटेगरी में 12 प्रतिभागियों ने अपना सम्मान प्राप्त किया। कल 127 प्रविष्टियां इसमें आई। समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे ओम नराणीवाल, राजेंद्र कचोलिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, दिलीप तोषनीवाल, केदार गगरानी, अभिजीत सारडा, गोपाल नराणीवाल सहित प्रभारी कैलाश डाड, अजय गुप्ता उपस्थित रहे।
शतरंज प्रतियोगिता का हुआ समापन
मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन महेश स्पोर्ट्स एकेडमी मे किया गया। जिसमें अंडर 14 में प्रथम स्थान दर्श समदानी, द्वितिय दैविक समदानी, तृतीय सोहम सोनी, अंडर 20 में प्रथम स्थान ईशान सामरिया, द्वितीय अक्षत सोनी, तृतीय सानिध्य झंवर, 20 से 40 वर्ष मे प्रथम स्थान मोहित नुवाल, द्वितीय पुनीत सोनी, तृतीय रोनक झंवर महिला वर्ग मे प्रथम चहक लढा, द्वितीय छवि माहेश्वरी, तृतीय, जिया कचोलिया, डबल 20 से 40 वर्ष मे प्रथम शोभित न्याति व मोहित नुवाल, द्वितीय अनुराग डाड एवं कार्तिक डाड, तृतीय अक्षत सोनी एवं पुनित सोनी रहे। अंत मे टेबल टेनिस प्रतियोगिता के प्रायोजक एयरस्पन फ्रबिक्स प्राईवेट लिमिटेड के राजू शाह के द्वारा पारितोषिक दिया गया। समापन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, सचिव संजय जागेटिया, संयोजक राधेश्याम सोमानी, मुख्य खेल प्रभारी कैलाश अजमेरा, अर्चित मून्द्रड़ा, कमलेश सोमाणी, मंगल समदानी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now