बयाना में गणेश महोत्सवों में सजाई छप्पन भोग की झांकी


बयाना, 10 सितंबर। कस्बे की लखेरा गली में गणपति मित्र मंडल की ओर से चल रहे गणेश महोत्सव में सोमवार को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। गणेश पांडाल में श्रद्धालुओं की ओर से नियमित सुबह-शाम भजन आरती की जा रही है। लाउड स्पीकर पर दिनभर बजते भजनों से माहौल धार्मिक बना हुआ है। रोजाना शाम को आकर्षक झांकियां भी सजाई जा रही है। बुधवार को शोभायात्रा निकालकर गणपति विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान ओमप्रकाश लहचोरा, सचिन सिंघल, पिंटू जिंदल, भूपेंद्र शर्मा, विक्की गुप्ता, यशपाल जादौन, टिंकू, सोनू, छोटू, गोपाल गुप्ता सहित आसपास के दुकानदार और मित्र मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रुक्मणी वृद्धाश्रम और सखी वनस्टॉप सेन्टर का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now