प्रतिभाषाली छात्र को वितरित किया टेबलेट


इन्द्रगढ़ 24 अक्टूबर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा में राजस्थान सरकार की प्रतिभावान छात्रों को टेबलेट वितरण योजना के तहत छात्र प्रमोद कुमार मीना पुत्र भजन लाल मीना को कक्षा 12 सत्र 2021-22 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर राज्य सरकार द्वारा टेबलेट प्रदान किया गया।
अध्यापक अमर सिंह बैरवा ने बताया कि विद्यालय के संस्था प्रधान बनवारी लाल डूडी द्वारा छात्र को विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में टेबलेट प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र को टेबलेट वितरण से छात्रों में खुशी का माहोल है। यह अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा। विद्यालय स्टाफ पवन कुमार सालोदिया व्याख्याता, श्रीमती दीपशिखा शर्मा व्याख्याता, बाबू लाल सैनी व०अ०, महेश कुमार मीना व०अ०, सीताराम गुजर व०अ०, पप्पू लाल मीना व०अ०, गोपाल महावर अध्या०, श्रीमती शीला मंगल अध्या०, श्रीमती उमा शर्मा अध्या०, मोहित कुमार मीना अध्या०, ग्रामवासी राकेश मीना, उपसरपंच भगवान दास मीना आदि उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now