मुख्यमंत्री डिजी शक्ति टैबलेट वितरण योजना के तहत बांटा गया टैबलेट


शंकरगढ़ के सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज की नर्सिंग की छात्राओं को बांटा गया टैबलेट

शंकरगढ़ (प्रयागराज)। स्वामी विवेकानंद युवा शशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना के तहत सावित्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थाना शंकरगढ़ की महिला उपनिरीक्षक वैशाली रहीं, जिन्होंने छात्राओं को टैबलेट सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कॉलेज की प्रिंसिपल प्रमिला तिवारी ने छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “तकनीक के साथ कदमताल मिलाकर चलना आज की आवश्यकता है। टैबलेट न केवल पढ़ाई में सहायक होंगे, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम भी साबित होंगे।”प्रबंधक डॉ. विनोद त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा, “मुख्यमंत्री डिजी शक्ति योजना जैसी पहलें छात्रों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने का माध्यम हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे विद्यार्थी इन टैबलेट का सदुपयोग कर अपनी शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और भविष्य में समाज व राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।”
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन सूरज प्रसाद त्रिपाठी, निदेशक डॉक्टर विनोद कुमार त्रिपाठी, उप प्रधानाचार्या भावना शुक्ला, मनोज त्रिपाठी, अनोद त्रिपाठी, रोहित मिश्रा, जीवेश त्रिपाठी विराज त्रिपाठी, सुष्मिता, अंजू सिंह, विनीता सिंह,अल्पा सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर युवा पीढ़ी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचने का संकल्प लेना चाहिए।”समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now