एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत बकायेदार उपभोक्ता समय सीमा से पहले ओटीएस का उठाएं लाभ -एसडीओ शंकरगढ़ विमल यादव
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। उत्तर प्रदेश सरकार व विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एकमुस्त समाधान योजना (ओटीएस ) का समय सीमा पर लाभ उठाएं । विद्युत बकायेदार विद्युत चोरी में एफआईआर अथवा आरसी काटने से परेशान उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर आसान किस्तों में बकाया भुगतान करते हुए बकाए व एफआईआर से मुक्ति पाएं ।उपरोक्त आशय की जानकारी बिजली विभाग शंकरगढ़ के सब डिवीजन ऑफिसर विमल यादव ने दी । विमल यादव ने कहा उपभोक्ताओं के हितों के देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने एक मुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने की मंशा से रजिस्ट्रेशन करा कर ओटीएस योजना लागू किया है। जिसकी समय सीमा जल्द समाप्त होने वाली है अतः अधिक से अधिक उपभोक्ता विद्युत उपखंड शंकरगढ़ पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराएं और योजना का लाभ उठाएं।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।