बारिश से प्रभावित लोगों की सुविधाओं का रखें ध्यान

Support us By Sharing

एडीएम सिटी ने प्रभावित लोगों से चर्चा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

नदबई|विगत दिवस बारिश से कस्बे की कुचमुदिया बस्ती सहित कई कॉलोनियों में पानी जमा होने से लोगों को हुई परेशानी के मामलें में एडीएम सिटी श्वेता यादव, जिला परिषद एसीईओ शैलेन्द्र, एसडीएम गंगाधर मीणा, ईओ दीपा यादव, विधायक निजी सचिव गुड्डू सेवला, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, उपप्रधान भूपेन्द्र फौजदार ने अग्रवाल धर्मशाला में मौजूद बारिश से प्रभावित लोगों से चर्चा कर हरसंभव सहयोग करने व मौसमी बीमारी से बचाव के लिए भी उचित उपचार कराने का आश्वासन दिया।
इससे पहले विधायक निजी सचिव ने उपखंड कार्यालय में विधायक के निजी कोटे से अन्नपूर्णा रसोई में लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित करने को कहा। जबकि, निरीक्षण दौरान एडीएम सिटी ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए बारिश से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव भी मौजूद रही। गौरतलब है कि, विगत चौबीस घण्टे में करीब 310 मिलीमीटर बारिश होने से कस्बे में सरकारी कार्यालय सहित कुचमुदिया बस्ती, शांति कॉलोनी, जाटव कॉलोनी में जगह-जगह पानी भर गया। नगर पालिका प्रशासन की ओर से कुचमुदिया बस्ती के करीब दो दर्जन से अधिक परिवारों को अग्रवाल धर्मशाला में शिफ्ट कराया गया। जबकि, आधा दर्जन से अधिक पंप की सहायता से बारिश के पानी को निकाला जा रहा।


Support us By Sharing