कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। समाज द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियान के द्वारा की गई अपील के बाद से सामाजिक कार्यक्रमों में प्लास्टिक का बेन कर भोजन एवं पीने के पानी के लिए स्टील के बर्तन का उपयोग विगत कई वर्षो से किया जा रहा है। साथ ही थाली सफा अभियान के तहत समाजजन उतना ही ले थाली में, व्यर्थ ना जाये नाली में के तहत भोजन के व्यर्थ झूठन पर रोक लगाई उसके लिए समाज के वोलियंटर नियुक्त कर प्रत्येक थाली में झूठन ना हो की जाँच करते है।