बैक परिसर मे महिला से रुपये जमा कराने को लेकर बीस हजार ले रफू चक्कर


डीग एसबीआई बैंक में बीस हजार रुपये जमा करने आई एक सहायता समूह की महिला मंजू निवासी धमारी से उससे पैसे लेकर एक व्यक्ति हुआ फरार । गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे समूह में कार्य करने वाली एक महिला मंजू गांव धमारी सेएसबीआई बैंक में पैसे जमा करने आई थी । वहां पर पहले से ही एक व्यक्ति बैंक के अंदर बैठा हुआ था पीड़िता मंजू से कहने लगा मेरा भाई बैंक में लगा हुआ है और मैं आपके पैसे जमा कर देता हूं । पीड़िता ने उसको पैसे दे दिएऔर वह व्यक्ति पैसे लेकर बैंक से फरार हो गया । मंजू ने उसे व्यक्ति को इधर-उधर तलाश किया लेकिन उसे व्यक्ति का कहीं भी पता नहीं लगा । इसके बाद मंजू ने पुलिस को सूचना दी । सूचना के बाद डीग कोतवाली प्रभारी रामकेश मीणा मौके पर पहुंचे पहुंचने के बाद थाना प्रभारी बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को चेक किया । जिसमें एक व्यक्ति पीले कलर का गमछा गले में डालकर महिला मंजू के पास बैठा हुआ दिखाई दे रहा है । वही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज ले लिए हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस फरार व्यक्ति की तलाश में जुटी है । वही मंजू ने पैसे लेकर फरार हुआ व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है ।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा जिला तोड़े जाने की अटकलों के बीच शाहपुरा के संत हुए मुखर


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now