अवैध बजरी खनन परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक ट्रेलर मय अवैध बजरी के जप्त

Support us By Sharing

मेंहदवास थाना प्रभारी की कार्रवाई

टोंक। जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैण ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल के निर्देशानुसार वृताधिकारी राजेश विद्यार्थी के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर को बजरी का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल योगराज , मुकेश ,खुशीराम जीप सरकारी चालक शिवराज द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन की रोकथाम हेतु रवाना होकर गश्त के दौरान मंगलवार को सुबह संत सुधा सागर स्कूल के पास एनएच 52 पर डारडाहिन्द में एक ट्रेलर नम्बर RJ-26 GA-4047 अवैध बजरी भरकर परिवहन करता हुआ । मिलनें पर ट्रेलर मय अवैध बजरी को जप्त कर प्रकरण संख्या 291/2024 धारा 223(1), 302 (2) भादस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट में पंजिबद्ध किया गया। मामलें में अनुसंधान जारी है।


Support us By Sharing