लायंस क्लब टेक्सटाईल सिटी की नवीन कार्यकारणी का पदभार ग्रहण समारोह सम्पन्न

Support us By Sharing

अध्यक्ष चांदमल सोमानी, सचिव दिनेश खाब्या व कोषाध्यक्ष संजीव गर्ग मनोनित

भीलवाडा।लॉयंस क्लब टेक्सटाईल सिटी का वर्ष 2024-25 की कार्यकारणी का पदभार ग्रहण समारोह आज भीलवाड़ा के निजी होटल में सम्पन्न हुआ। क्लब पीआरओ प्रमोद डाड ने बताया, कार्यक्रम का शुभारम्भ से पूर्व इन्दौर से पधारें एमजेएफ लायन डॉ. जवाहर बिहानी एवं रिटायर्ड आईएएस एसी शर्मा ने पूर्व प्रांतपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, राकेश पगारिया व दिलीप गोयल के सानिध्य में क्लब सदस्यों के सहयोग से सेवा गतिविधि के तहत 31 पराश्रित, जरूरतमंद व विधवा मातादृ बहिनों को एक माह की राशन सामग्री दे कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के निजी होटल में पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित, ध्वज वन्दना व राष्ट्रगान कर के किया गया। पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन गोपाल अजमेरा व सदस्यों ने अधिकारियों का साफा, माला व उपरना पहनाकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता एसी शर्मा ने श्रीकृष्ण पर अपने विचार रखते हुए कृष्ण और कृष्णा के अंतर को बड़ी सहजता से समझाते हुए लायन सदस्यों को युवा पीढ़ी में संस्कार निर्माण हेतु प्रेरित किया। एमजेएफ जवाहर बिहानी ने नवीन कार्यकारणी को उनके कार्यों से अवगत कराया व सदस्यता की शपथ दिलाई। पूर्व प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल व क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश पगारिया व अंचल अध्यक्ष दिलीप गोयल के स्वागत के साथ सचिव पंकज जैन ने सेवाकार्य का ब्योरा व कोषाध्यक्ष संजीव गर्ग ने सभा के समक्ष बजट पेश किया। अतिथियों ने क्लब द्वारा जरूरतमंद को एक रूप्ये में भोजन, निराश्रित महिलाओं को माह की राशन सामग्री, मछलियों को प्रतिदिन आटे की गोलियां, महिला सशक्तिकरण के तहत असहाय व जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार दिलाना, गायों को प्रतिदिन चारा व सिलाई के लिए मशीने देने जैसी सेवा की सराहना की। नवीन व उत्कृष्ट सेवाकार्यों के लिए दिलीप तोषनीवाल ने सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कुणाल ओझा ने किया। नवीन सचिव दिनेश खाब्या ने सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान राकेश मानसिंहका, अशोक शर्मा, विजय डाड़, अनिल गग्गड, सुनील जैन, कैलाश काबरा, जितेंद्र जैन, रमेश कांकरवाल, प्रहलाद राय अग्रवाल, सत्यनारायण मंत्री, धर्मेंद्र गंगवाल, सत्यवती शर्मा, रीना जोशी, खुशबू कांकरवाल, गायत्री डाड, पुजा डाड सहित क्लब के कई सदस्य उपस्थित थे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!